स्नैपचैट का वो फीचर जो पहले इंस्टाग्राम पर आया, फिर Whatsapp पर आया, अब वही फीचर Facebook ऐप पर आ चुका है. यानि वही स्नैपचैट स्टोरी वाले फीचर का क्लोन अब फेसबुक ने अपने ऐप पर भी ऐड कर दिया है. 'फेसबुक स्टोरी' फीचर के बाद से आप फेसबुक ऐप के टॉप पर फोटो लगा पाएंगे जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाएगा. फेसबुक स्टोरी इस वक्त चिले, ग्रीस और वियतनाम के यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है. उम्मीद है कि फेसबुक जल्द ही इसे भारत के लिए भी लॉन्च करेगा